Wednesday, June 16, 2010

इंटरनेट से भी हो सकेंगे मां जगदी के दर्शन

उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के भिलंगना ब्लॉक के अंतर्गत हिंदाव की प्रसिद्ध देवी जगदी को इंटरनेट से जोडऩे के प्रयास किये जाएंगे. जगदी मां के इंटरनेट से जुड़ जाने के बाद मां से संबंधित दर्शन पूजन के विधि-विधान, जात की तिथि, आने वाले चढ़ावे का विवरण, पहर पूजा का समय, मां जगदी की महिमा, शिलासौड़, बाकी-पुजारियों का विवरण, पौराणिक कथाएं, जगदी स्थल हिंदाव तक पहुंचने के लिए यातायात के साधनों एवं आवागमन का विवरण, जगदी समिति के पदाधिकारियों के नाम, पता, टेलीफोन नम्बर आदि का विवरण सहित अन्य सूचनायें दर्ज किए जाने की योजना है. हमारा यह प्रयास सफल हो जाता है तो इंटरनेट से जुड़े अन्य प्रमुख मंदिरों की तर्ज पर देश-विदेश में बैठे भक्त अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी जगदी दर्शन कर सकेंगे. भक्तों को इस वेबसाइट से अधिकतम जानकारियां मिल जायेंगी. हमारा प्रयास है कि मां जगदी की ख्याति राज्य स्तर में बने और इसके विकास के लिए कई योजनाओं को अमल में लाया जाएगा. जगदी जात को राज्य सरकार पोषित विशेष मेलों का दर्जा देने एवं अन्य विकासकार्यों के लिए राज्य सरकार के सहयोग हेतु विभिन्न मंत्रालयों द्वारा पूरा कराये जाने की ठोस पहल की जाएगी. घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हिंदाव एवं ग्याहरागांव मेरा गृह क्षेत्र होने के नाते सर्व प्रथम अपने इस क्षेत्र को राज्य स्तर पर राजनीतिक परिदृश्य में विशेष क्षेत्र बनाने की पहल चरणबद्ध तरीके से की आने वाले वर्षों में शुरू होगी. केदारखंड के इस भू-भाग को अपने पृथक राज्य उत्तराखंड की गौरवमयी उपलब्धी दिलाने वाले उत्तराखंड के 'गांधीÓ की यह जन्मस्थली समूर्ण उत्तराखंड के लिए प्रेरणास्थल के रूप में विकसित हो, तमाम बुद्धिजीवियों को जोड़कर कारगर योजनाएं अगले चरणों में धरातल पर उतारने के प्रयास किये जाने हैं. यह मां जगदी, भगवान विश्वनाथ एवं मां कालिंका के आशीर्वाद एवं हिंदाव-ग्याहरागांव हिंदाव की जनता के जनसहयोग पर निर्भर करेगा कि चहुंमुखी विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उत्तराखंड के गौरवमयी इतिहास का यह एक आर्दश क्षेत्र बन सके. -गोदाम्बरी आर्य

No comments:

Post a Comment

फिर उत्तराखंड की उपेक्षा

केन्द्रीय मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में भी उत्तराखंड को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. जिससे पहाड़ की जनता निराश है. केंद्र सरकार में उत...