Friday, June 18, 2010

फिर नहीं हुई मुलाकात...

एक बार की बात है, जब जगदी की सारी बहनें बाड़ाहाट स्नान के लिए गई थीं. मेला चल रहा था. स्नान आदि के बाद सारी डोलियां नाच रही थीं. नाचते-नाचते हिंदाव की जगदी का छत्तर अखोड़ी वाली जगदी से टकरा गया. कहते हैं हिंदाव की जगदी का छत्तर अखोड़ी की जगदी के आंख में लग गया. हिंदाव की जगदी की टक्कर से अखोड़ी वाली जगदी की आंख चोटिल हो गई. दंतकथा एवं भ्रांतियां हैं कि तब अखोड़ी वाली देवी ने जगदी को खूब खरी-खोटी सुनाई और अगली बार इस घटना का बदला लेने की चेतावनी दी. बताते हैं तब से लेकर आज तक अखोड़ी वाली जगदी और हिंदाव की जगदी का मिलन नहीं हुआ.

No comments:

Post a Comment

फिर उत्तराखंड की उपेक्षा

केन्द्रीय मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में भी उत्तराखंड को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. जिससे पहाड़ की जनता निराश है. केंद्र सरकार में उत...