Wednesday, June 16, 2010

जगदी के बाकियों की सूची

(१) श्री बुुटेर गंवाण (नेगी)

(२) श्री बैशाखू सिंह

(३) श्री केशरू सिंह

(४) श्री देबूसिंह

(५) श्री मुर्लूसिंह नेगी

(६) श्री कलीसिंह

(७) श्री दुर्गा सिंह

(८) श्री सौकार

(९) श्री रूपचंद सिंह

(१०) श्री रघुबीर सिंह नेगी (वर्तमान

जगदी के पुजारी अवधि

(१) श्री शीशराम थपलियाल (ज्ञात नहीं)

(२) श्री शंकरदत्त थपलियाल (४५ वर्ष)

(३) श्री पिताम्बरदत्त थपलियाल (२७ वर्ष)

(४) श्री महिमानंद थपलियाल (१८ माह)

(५) श्री कमलनयन थपलियाल (३२ वर्ष)

(६) श्री यशोदानंद थपलियाल (वर्तमान)

बताया यह भी जाता है कि जगदी के पुजारी के तौर पर श्री ईश्वरी दत्त थपलियाल जी भी नियुक्त हुए थे, हालांकि इनके पास एक दिन भी देवता रहने का जिक्र नहीं मिला है।-नोट- पूज्य बाकी एवं सम्मानित पुजारियों की सूची में उल्लेखित नामों को यद्यपि क्रमवार देने का प्रयास किया गया है, लेकिन यह कार्यकाल आगे-पीछे संभाव्य हैं।

No comments:

Post a Comment

फिर उत्तराखंड की उपेक्षा

केन्द्रीय मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में भी उत्तराखंड को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. जिससे पहाड़ की जनता निराश है. केंद्र सरकार में उत...